Radhe Radhe Bolne Se Kya Hota Hai – श्रीमती राधारानी का नाम लेने से क्या होता हैं?

Radhe Radhe Bolne Se Kya Hota Hai हरे कृष्ण भक्तों, आप श्री राधा रानी को तो बिलकुल जानते है वृंदावन में श्री भगवान श्री राधा रानी और अन्य गोपियों के साथ रास लीला करते थे और श्री राधा रानी भगवान की अत्यंत प्रिय सखी थी। राधा रानी को मां लक्ष्मी का अवतार भी माना जाता है श्री राधा रानी भगवान की शक्ति है। अक्सर कृष्ण भक्त श्री राधा रानी का नाम लेते है, और अगर आप भी भगवान श्री कृष्ण के भक्त है तो आप भी राधे–राधे इस मंत्र का जाप करते होंगे। ब्रिज की रानी श्रीमती राधा का नाम ही एक महा मंत्र है। और राधे राधे इस मंत्र में क्या महत्व है, जानिए इस लेख में

Radhe Radhe Bolne Se Kya Hota Hai – राधे राधे बोलने से क्या होता है।

  1. भगवान श्री कृष्ण की गोपियों में से अत्यंत प्रिय श्री राधा रानी कृष्ण का स्वरूप है राधे –राधे इस मंत्र का उच्चार कर के श्रद्धालु कृष्ण की भक्ति करते है।
  2. सिर्फ एक बार श्रीमती राधारानी का नाम लेने से आपके मन शुद्ध हो जाता है एवम आपके मन में चल रहे सारे बुरे विचार नष्ट हो जाते है।
  3. आपका मन आपको बुरे काम करने के लिए विवश करता है लेकिन राधे राधे बोलने से समस्त बुराइयां को अंत होता है और मोक्ष के द्वार खुल जाते है, राधे राधे का निरंतर जाप करते हुए कृष्ण भक्ति में लगे रहने से गोलोक में स्नान प्राप्त होता है।
  4. श्रीमती राधा रानी को स्मरण करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा हमेशा व्यक्ति पर रहती है। और भगवान शिव , गरुड़देव, इंद्रदेव, और नाग देवता व्यक्ति की पूर्ण जीवन काल में रखा करते है।
  5. शास्त्रों के अनुसार राधा रानी का नाम एक मंत्र बताया गया है, और राधे – राधे इस मंत्र को जपने से व्यक्ति के मन की सभी कामनाएं पूर्ण हो जाती है।
  6. राधे राधे यह एक सिद्ध मंत्र माना गया है राधे राधे जपने वाले व्यक्ति के जीवन के समस्त संकट नष्ट हो जाते है। और भविष्य उज्ज्वल बनता है।
  7. राधे राधे इस नाम का उच्चार करते हुए भगवान श्री कृष्ण की निष्काम और निस्वार्थ भक्ति की जाए तो भक्त को भगवान श्री कृष्ण के हृदय में स्नान मिलता है। और शीघ्र ही भागवत प्राप्ति होती है।
  8. श्रीमती राधा रानी का नाम जपने से व्यक्ति के सभी भय नष्ट हो जाता है।

राधे राधे

अन्य लेख पढ़े –

 

 

Leave a Comment