Parmanand Kaise Hota Hai – परमानंद क्या है?

आपके जीवन में आप को भी इच्छाएं रखते है और उन इच्छाये पूर्ण होते ही आपके मन को आनंद की अनुभूति होती हैं ये आपके चाह पर निर्भर करता है की अपने उस इच्छा को पूर्ण करने के लिए कितने परिश्रम किए है या कितने समय उस इच्छा को पूरा करने के लिएं दिया है, किसी आम व्यक्ति की बात करें तो वो अपने जिंदगी में कुछ इच्छाएं रखता है जैसे उसके पास कोई मेहेगी गाड़ी हो , किसी सुंदर लड़की से विवाह हो जाएं या वो अपने काम में ऊंची पद हासिल करें इन इच्छाओं के पूर्ण होने से उसे आनंद या बोहोत अधिक आनंद होता होता है।

लेकिन ये आनंद ज्यादा समय तक नही रेहेता। अगर बात करें परमानद की तो इसे आप बिना कोई इच्छा को पूर्ण करें ही पा सकते है। चलिए जानते है Parmanand Kaise Hota Hai और परमानंद कैसे प्राप्त कर सकते है.

जरूर पढ़े – 

Parmanand Kaise Hota Hai – परमानंद कैसा होता है?

जैसे आपको पता है इस भौतिक जगत से प्राप्त होने वाले समस्त आनंद और सुख हमेशा के लिए नहीं रहते, लेकिन परमानंद पाने का स्वाद चखने के लिएं आपको इस भौतिक संसार के सुखों के पीछे भागने की आवश्कता नहीं परमा नंद आपके भीतर की ही गहराइयों छिपा है,

ये भौतिक शरीर प्रकृति के तत्वों से बना है जिन्हे जल,वायु, अग्नि, आकाश, पृथ्वी इन्हे पंच महाभूत भी कहते है, लेकिन आपके भीतर जो परमात्मा का तत्व वो इन तत्वों से परे है। परमात्मा के तत्व तक पहुंचने के लिए आपको समाधि में जाकर इन भौतिक तत्वों से मुक्त होना है।

जब आपकी इस भौतिक संसार से कोई इच्छा नहीं रह जायेंगी तो आप अवश्य ही परमानंद का स्वाद चख सकते है।

Leave a Comment